मसूरी: नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ मसूरी ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मसूरी पालिका परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार को मांग न पूरी होने पर 2022 के चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी भी दी. कर्मचारियों ने कहा कि जिस भी सरकार ने कर्मचारियों का शोषण किया है, उसका पतन हर हाल में होता है.
मसूरी नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने कहा कि प्रदेशभर के नगर निकाय के कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा 19 सितंबर तक अगर सरकार ने नगर निकाय कर्मचारियों के द्वारा उठाई जा रही 8 मांगों को पूरा नहीं किया तो 20 तारीख से पूरे उत्तराखंड के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
पढ़ें-नैनीताल को 100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, कैंची धाम में बढ़ेंगी सुविधाएं