उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्लास्टिक जुटाने में देहरादून के इन स्कूलों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना विनर - campaign against plastic dehradun

नगर निगम ने 15 सितंबर से 30 सितंबर तक देहरादून के स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

देहरादून को पॉलीथिन ओर प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये नगर निगम की विशेष पहल.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:07 AM IST

देहरादून:शहर को पॉलीथिन ओर प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगर निगम ने 27 अगस्त से अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत नगर निगम ने 15 सितंबर से 30 सितंबर तक स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी. प्रतियोगिता में देहरादून के 30 स्कूलों ने प्रतिभाग किया था.

देहरादून को पॉलीथिन ओर प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये नगर निगम की विशेष पहल.

इस प्रतियोगिता का परिणाम आ चुका है और प्रथम स्थान पर प्राइमरी विद्यालय डोभालवाला, दूसरे स्थान पर बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग और तीसरे स्थान पर प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला है. नगर निगम पहले स्थान पर आए स्कूल को एक लाख, दूसरे को 50 हजार ओर तीसरे को 25 हजार इनाम की धनराशि देगा. बता दें कि पॉलीथिन और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए 5 नवंबर को मानव श्रृंखला कार्यक्रम भी आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें-फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर ग्राहकों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय डोभालवाला ने सबसे अधिक 22.5 किलो प्लास्टिक इकट्ठा कर नगर निगम को दी है, दूसरे नंबर पर बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग ने 19 किलो प्लास्टिक इकट्ठा की है और तीसरे नंबर पर राजकीय विद्यालय प्राथमिक डोभालवाला ने 18 किलो के करीब प्लास्टिक दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details