उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य निरीक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, नगर निगम के काम ठप - देहरादून नगर निगम बंद

देहरादून नगर निगम में मंगलवार की रात स्वास्थ्य निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बुधवार को नगर निगम परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. सभी कक्ष व अनुभाग समेत पूरे निगम परिसर को सैनिटाइज किया गया. जबकि, निगम के काम ठप पड़ गए हैं.

dehradun news
नगर निगम

By

Published : Aug 6, 2020, 8:55 PM IST

देहरादूनःबीते दिनों देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद नगर आयुक्त के आदेश के बाद नगर निगम को बंद कर दिया गया है. साथ ही नगर निगम के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है. जबकि, एहतियातन आज भी नगर निगम को बंद रखा गया. जिसके बाद नगर निगम के सभी काम ठप रहे. वहीं, नगर आयुक्त के मानें तो स्थिति सामान्य होती है तो नगर निगम को लोगों के लिए खोलना है या फिर बंद रखना है, इस पर निर्णय लिया जाएगा.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय.

बता दें कि निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को नगर निगम परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था और सभी कक्ष व अनुभाग समेत पूरे निगम परिसर को सैनिटाइज किया गया. स्वास्थ्य निरीक्षक के संपर्क में 10 लोग आए थे. उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. इन लोगों में तीन दिन के भीतर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो गाइडलाइन के तहत उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःजौलीग्रांट एयरपोर्ट पर होगा कोरोना टेस्ट, आंधे घंटे में हाथ पर होगी रिपोर्ट

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अभी भी नगर निगम में आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. स्थिति सामान्य होती है तो कल से लोगों को निगम में काम करवाने के लिए प्रवेश दिया जाएगा. किसी को आवश्यक काम है तो फोन के माध्यम से अनुमति लेकर आ सकता है. मामले पर शुक्रवार को निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details