देहरादूनःबीते दिनों देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद नगर आयुक्त के आदेश के बाद नगर निगम को बंद कर दिया गया है. साथ ही नगर निगम के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है. जबकि, एहतियातन आज भी नगर निगम को बंद रखा गया. जिसके बाद नगर निगम के सभी काम ठप रहे. वहीं, नगर आयुक्त के मानें तो स्थिति सामान्य होती है तो नगर निगम को लोगों के लिए खोलना है या फिर बंद रखना है, इस पर निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को नगर निगम परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था और सभी कक्ष व अनुभाग समेत पूरे निगम परिसर को सैनिटाइज किया गया. स्वास्थ्य निरीक्षक के संपर्क में 10 लोग आए थे. उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. इन लोगों में तीन दिन के भीतर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो गाइडलाइन के तहत उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.