देहरादून: राजधानी में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में नगर निगम भी मदद करने जा रहा है. वहीं, सभी पार्षदो के साथ आयुष्मान कार्ड का दायरा बढ़ाए जाने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम आने वाले दिनों में मेगा कैम्प लगाने जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई तारीख और स्थान का निर्णय नहीं हो पाया है. अधिकारियों की सहमति होने के बाद ही नगर निगम ने निर्णय लिया है. नगर निगम प्रशासन का मानना है कि देहरादून शहर में अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सके.
बता दें कि प्रदेश में अभी तक 34 लाख गोल्डन कार्ड बने हैं. वहीं, देहरादून में 14 लाख से ज्यादा आबादी है जिसमें से छह लाख के कार्ड बन चुके हैं. आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अध्यक्ष डीके कोटिया का मानना है कि नगर निगम उनके साथ सरकारी पार्टनर के तौर पर काम करें. जिससे शहर में अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके. नगर निगम को उम्मीद है कि मेगा कैम्प से एक दिन में करीब 20 से 25 हज़ार लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सकेगा.