उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए नगर निगम लगाएगा मेगा कैम्प - मेगा कैम्प

राजधानी में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में नगर निगम भी मदद करने जा रहा है. वहीं, सभी पार्षदों के साथ आयुष्मान कार्ड का दायरा बढ़ाए जाने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी.

mega camp for ayushman golden card
आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए मेगा कैम्प

By

Published : Dec 3, 2019, 11:33 PM IST

देहरादून: राजधानी में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में नगर निगम भी मदद करने जा रहा है. वहीं, सभी पार्षदो के साथ आयुष्मान कार्ड का दायरा बढ़ाए जाने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम आने वाले दिनों में मेगा कैम्प लगाने जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई तारीख और स्थान का निर्णय नहीं हो पाया है. अधिकारियों की सहमति होने के बाद ही नगर निगम ने निर्णय लिया है. नगर निगम प्रशासन का मानना है कि देहरादून शहर में अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सके.

बता दें कि प्रदेश में अभी तक 34 लाख गोल्डन कार्ड बने हैं. वहीं, देहरादून में 14 लाख से ज्यादा आबादी है जिसमें से छह लाख के कार्ड बन चुके हैं. आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अध्यक्ष डीके कोटिया का मानना है कि नगर निगम उनके साथ सरकारी पार्टनर के तौर पर काम करें. जिससे शहर में अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके. नगर निगम को उम्मीद है कि मेगा कैम्प से एक दिन में करीब 20 से 25 हज़ार लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सकेगा.

नगर निगम लगाएगा मेगा कैम्प.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे CM त्रिवेंद्र, कार्यक्रम में ये चीजें हैं खास

इस दौरान नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल आयुष्मान योजना बहुत महत्वाकांक्षी योजना है. वहीं, एक परिवार को एक साल में 5 लाख का मेडिकल का कवर दिया गया है. ऐसे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए आने वाले समय में नगर निगम एक मेगा कैम्प का आयोजन करने वाला है. वहीं, इस कैम्प का प्रचार-प्रसार भी बड़े स्तर पर किया जाएगा. साथ ही मेगा कैम्प के लिए रेंजर्स ग्राउंड या परेड ग्राउंड में से किसी एक को चिन्हित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details