उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : साफ-सफाई में अव्वल संस्थान किए जाएंगे पुरस्कृत - Sanitation Ranking 2020

देहरादून नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जिले को प्रथम श्रेणी में लाने के लिए सफाई व्यवस्था को लेकर कवायद तेज कर दी है. इस बार नगर निगम सभी संस्थानों को मानक के अनुरूप स्वच्छता का रैंकिंग जारी करेगा.

municipal corporation
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

By

Published : Dec 12, 2019, 7:43 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 9:23 PM IST

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देहरादून जिले को प्रथम श्रेणी में लाने के लिए नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर कवायद तेज कर दी है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों, होटल, अस्पताल, रेजिडेंट सोसायटी, बाजार एसोसिएशन और राजकीय व निजी कार्यालयों में मानक के अनुरूप स्वच्छता का निरीक्षण कर रैंकिंग की जाएगी .

नगर निगम टीम निरीक्षण कर सफाई व शौचालय व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण आदि का जायजा लेगी. इस दौरान जो भी संस्थान सफाई में अव्वल पाए जाएंगे उन्हें नगर निगम की तरफ से पुरस्कार दिया जाएगा. नगर निगम ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः समाज कल्याण विभाग में करोड़ों की हुई बंदरबांट, CAG की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

नगरआयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि रैंकिंग में नगर निगम क्षेत्र के सभीस्कूलों,होटल,अस्पताल,रेजिडेंट सोसाइटी,बाजार एसोसिएशनऔरराजकीय व निजी कार्यालयों में मानक के अनुरूप स्वच्छता का निरीक्षण कर रैकिंग की जाएगी.स्वच्छता सर्वेक्षण को बेहतर बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेऔरजो विजेता होगा उसको नगर निगम में सम्मानित किया जाएगा.यह प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है.15 दिन बाद असेसमेंट कर इनाम घोषित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 12, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details