ऋषिकेशः हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. साथ ही धरती को बचाने के संकल्प लिए जाते हैं. जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके. इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर निगम पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम ने 6 अलग-अलग टीमें गठित की है. वहीं, नगर निगम ने सभी सामाजिक संस्थाओं, स्कूली छात्रों, स्थानीय लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की है.
ऋषिकेश नगर निगम विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने जा रहा है. महानगर आयुक्त चतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जून को सुबह 8 बजे से पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम की छह अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए सभी एनजीओ, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की जा रही है. साथ ही इस अभियान में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए कहा गया है.