देहरादून: नगर निगम सफाई को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठान में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए नई पहल की है. इसे लेकर नगर निगम की टीम शहर की दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करेगी.
इस दौरान गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. साथ ही गंदगी न फैलाने की अपील भी की जाएगी और जो दुकानदार गंदगी फैलाने के बावजूद चालान नहीं दे रहे हैं तो उनकी दुकान या फिर प्रतिष्ठानों पर सर्टिफिकेट चस्पा किया जाएगा.
दरअसल, जो दुकानदार प्रतिष्ठन के बाहर गंदगी फैला कर रखते हैं उनकी दुकान पर नगर निगम की टीम द्वारा सर्टिफिकेट चिपकाया जाएगा, जिसमें लिखा है कि मैं प्रमाणित करता हूं कि मैं बेशर्म व्यक्ति हूं, गंदगी में रहता हूं तथा गंदगी फैलाना मेरी आदत है. मैं शीघ्र ही सार्वजनिक गंदा व्यक्ति होने का प्रथम पुरस्कार प्राप्त करूंगा'.