देहरादून: राजधानी को नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक स्वीपिंग मशीन दी है. जो कि सोमवार से घंटाघर के आसपास करीब 4 से 5 किलोमीटर तक कि सफाई में प्रयोग लाई जाएगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में नगर निगम के माध्यम से कई काम किये जा रहे हैं. वहीं नगर निगम ने राजधानी में स्वीपिंग मशीन लगाकर शहर को साफ करने का काम शुरू किया है. स्वीपिंग मशीन से शहर की सड़कों को साफ किया जाएगा. साथ ही यह मशीन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बड़े संस्थानों की साफ-सफाई में प्रयोग में लाया जा सकता है.