उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून को स्वच्छ बनाने की पहल, स्वीपिंग मशीन से होगी शहर की साफ-सफाई - स्वीपिंग मशीन

राजधानी को नगर निगम स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए लगातार प्रयासरत है.नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक स्वीपिंग मशीन दी है.

nagar nigam use sweeping machine
स्वीपिंग मशीन से होगी शहर की साफ-सफाई

By

Published : Dec 22, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 6:15 PM IST

देहरादून: राजधानी को नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक स्वीपिंग मशीन दी है. जो कि सोमवार से घंटाघर के आसपास करीब 4 से 5 किलोमीटर तक कि सफाई में प्रयोग लाई जाएगी.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में नगर निगम के माध्यम से कई काम किये जा रहे हैं. वहीं नगर निगम ने राजधानी में स्वीपिंग मशीन लगाकर शहर को साफ करने का काम शुरू किया है. स्वीपिंग मशीन से शहर की सड़कों को साफ किया जाएगा. साथ ही यह मशीन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बड़े संस्थानों की साफ-सफाई में प्रयोग में लाया जा सकता है.

पढ़ें:मसूरी: शहरी विकास विभाग ने सभासद की सदस्यता की बहाल

कुछ महीने पहले नगर निगम द्वारा रोड स्वीपिंग मशीन का एक डेमो दिया गया था. जिसके बाद मशीन सिर्फ सड़क साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बड़े संस्थानों जैसे इंटरनल एरिया साफ करने के लिए भी प्रयोग में लाई जायेगी.

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि उन्हें स्मार्ट सिटी के तरफ से एक स्वीपिंग मशीन मिली है. स्वीपींग मशीन से घण्टाघर से 4 से 5 किलोमीटर तक की सफाई की जाएगी. जिससे पूरे शहर में स्वच्छता बनी रहे और साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो सके.

Last Updated : Dec 22, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details