देहरादून:नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही डीजल और पेट्रोल पंप खुलने जा रहा है. अपनी कमाई का जरिया बढ़ाने के लिए निगम ने इस तरह का कदम उठाया है. फ्यूल स्टेशन बनाने के लिए निगम ने शहर में अपनी ज्यादा स्पेस वाली जमीन को चिह्नित कर दिया है. सहस्त्रधारा रोड पर खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही पेट्रोल पंप खुलेगा.
नगर निगम लगातार शहर में कई विकासकार्य करने की योजना बना रहा है. जहां एक तरफ देहरादून वासियों को ओपन जिम की सौगात दी है. साथ ही इस साल नगर निगम 100 बेड का अस्पताल खोलने की भी योजना पर काम कर रहा है. वहीं अब नगर निगम शहर में अपनी खाली पड़ी जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने की योजना बना ली है.