देहरादूनःअब राजधानी दून की सड़कों पर गोवंश आवारा घूमते नजर नहीं आएंगे. इसके लिए नगर निगम आवारा गोवंश ओर मवेशियों पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गया है. नगर निगम ने गोवंशों को शहर से तुरंत हटाने और निगम की सीमा में आने वाले सभी डेयरी संचालकों को पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं. वहीं, किसी भी डेयरी संचालक के गोवंश सड़कों पर घूमते हुए नजर आने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अकसर दूध-डेयरी मालिक गाय के दूध देना बंद करने पर खुला छोड़ देते हैं. ऐसे में मवेशी सड़कों पर आवारा घूमते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं इन डेयरियों के कारण सड़कों और गलियों में गंदगी फैलती है, लेकिन अब ऐसा होने पर नगर निगम डेयरी-मालिकों पर कार्रवाई करेगा. शहर में करीब दो हजार से ज्यादा डेयरियां संचालित हैं. जिनमें ज्यादातर डेयरियों का पंजीकरण नहीं है. वहीं, नगर निगम ने सभी दूध-डेयरी संचालकों को पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं.