देहरादून:नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (Swachh Survekshan 2022) की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में जन जागरूकता में सफाई अभियान और स्वच्छता रथ का शुभारंभ किया. साथ ही शहर में सिटीजन का फीडबैक लेने के लिए सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को निर्देशित कर दिया है. शहर के सिटीजन स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का फीडबैक कई तरीकों से फीडबैक दे सकते हैं.
बता दें कि, स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में देहरादून ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82वां स्थान हासिल किया था. नगर आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर फीडबैक मिल सके, इसके लिए सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को 1 जनवरी से अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों के पार्कों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीदों और राष्ट्रीय विभूतियों की मूर्ति की साफ सफाई शुरू करने के आदेश दिए हैं. सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अपने वार्ड क्षेत्रों के मुख्य मार्गों और चौराहों की विशेष साफ सफाई के साथ-साथ चुना ब्लीचिंग का छिड़काव करेंगे. वार्ड क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई करने का काम करेंगे. साथ ही सभी सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अपने वादों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के मद्देनजर क्षेत्र के नागरिकों से सिटीजन फीडबैक के लिए प्रचार प्रसार भी करेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर फीडबैक मिल सके उसके लिए वार्ड के पार्षद और क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.