उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों पर लगेगी लगाम, नगर निगम ने चलाया सघन अभियान - नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना

dengue case increase in Dehradun बरसात के दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या पर काबू पाने के लिए नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम की ओर से चालान प्रक्रिया भी शुरू की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 7:05 PM IST

देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों पर लगेगी लगाम

देहरादून:मॉनसून सीजन के बीच राजधानी में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को डेंगू के 5 नए मामले मिलने के बाद अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है. ऐसे में डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम ने सघन अभियान चलाने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों अजबपुर कलां, रेस कोर्स, धर्मपुर, सिंघल मंडी जीएमएस रोड को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रही हैं और मच्छर के लार्वा स्रोतों को भी नष्ट कर रही हैं.

नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना के मुताबिक बरसात का मौसम चल रहा है और बीच-बीच में मौसम खुल जा रहा है. ऐसे में मच्छरों की ब्रीडिंग और फेवरेबल हो जाती है. इस को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की क्विक रिस्पांस टीम को एक्टिव मोड पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम की स्वास्थ्य अनुभाग के सुपरवाइजरों की टीम, स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए 20 वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चला रही है. साथ ही फॉगिंग अभियान चलाया जा रह है और जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहां लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है.

अविनाश खन्ना ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि जिनको सिर और जोड़ों में दर्द या बुखार जैसे लक्षण हैं. वह सेल्फ ट्रीटमेंट ना लेते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक के पास जाकर परामर्श लेकर अपना इलाज कराएं. हर सीजन की तरह इस बार भी आइसोलेटेड केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से चालान प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, यदि किसी संस्थान, मकान, दुकान प्रतिष्ठान में डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं, तो नगर निगम की तरफ से चालान की एक्टिविटी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:देहरादून में अगर घर में मिले डेंगू मच्छर के लार्वा तो लगेगा भारी जुर्माना, नगर निगम ने 5 हजार घरों में चलाया अभियान

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के ज्यादा गंभीर मामले नहीं आ रहे हैं. अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज उपचार लेने के बाद 2 से 3 दिनों में स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. जिसमें मच्छरदानी युक्त बेड और एयरकंडीशन लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:देहरादून में डरा रहे डेंगू के मामले, अचानक बढ़ने लगी मरीजों की संख्‍या

ABOUT THE AUTHOR

...view details