ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का कारोबार चल रहा है, यही कारण है कि नगर निगम की टीम लगातार पॉलिथीन के कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. इसी के चलते मंगलवार को निगम की टीम ने पुष्कर मंदिर रोड से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की है.
ऋषिकेशपॉलिथीन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज नगर निगम ने एक बार फिर स्थानीय व्यापारी के गोदाम में छापेमारी की है. इस दौरान गोदाम से निगम ने करीब 15 कुंतल पॉलिथीन बरामद कि है साथ ही नगर निगम ने व्यापारी का चालान भी काट दिया है, अब जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है. यदि व्यापारी ने जुर्माना नहीं भरा तो नगर निगम सिविल कोर्ट में व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज करेगा. बता दें कि नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया था. हालांकि, प्रशासन ने व्यापारियों के विरोध के बावजूद पॉलिथीन को जब्त कर लिया है.