देहरादून: राजधानी देहरादून में 19 जनवरी से लागू होने वाले नए ट्रैफिक प्लान को नगर निगम ने फिलहाल रोकने का अनुरोध किया है और देहरादून पुलिस से प्लान को फरवरी महीने से लागू करने की बात कही है. नगर निगम का 31 जनवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 जारी है. ट्रैफिक प्लान लागू होने के बाद वन वे ट्रैफिक होने के कारण निगम की कूड़ा उठाने की डोर टू डोर गाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए नगर निगम ने शहर में पुलिस से प्रस्तावित रूट डायवर्ट प्लान को कुछ दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि रूट डायवर्जन डीआईजी की अच्छी पहल है. उन्होंने डीआईजी से अनुरोध किया है कि निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है और भारत सरकार की टीम कभी भी आ सकती है, लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. 31 जनवरी तक यह स्वच्छता सर्वेक्षण चलना है. इसलिए फिलहाल इस परिस्थिति को देखते हुए रूट डायवर्जन होने के कारण नगर निगम की जो कूड़ा निस्तारण की गाड़ियों का शेड्यूल और प्लान बना हुआ है. उसमें दिक्कतें आ सकती हैं.