देहरादून:कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी नगर निगम साफ-सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है. नगर निगम की टीम शहरभर में करीब 50 गाड़ियों से सैनेटाइजर का छिड़काव कर रही है. जिससे कि कोरोना वायरस फैलने की संभावना कम हो सके.
लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा शहर की जनता को सुबह सात बजे से एक बजे तक का समय समय दिया गया है. जिसमें लोग अपने आवश्यक काम कर सकते है. इस समय अवधि में लोग दुकानों, गैस के गोदामों या फिर बैंको में अपने काम कर सकते है. वहीं इस समय बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसी जगहों पर भीड़ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने एक बजे के बाद सैनेटाइज करने का काम कर रहा है.