उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त देहरादून के लिए निगम ने LED प्रचार वाहन किया रवाना - Mayor Sunil Uniyal Gama flagged off the LED campaign vehicle

नगर निगम द्वारा देहरादून को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए शुक्रवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन से शहरभर के सभी वार्ड को कवर करने का प्रयास किया जाएगा.

dehraudn
देहरादून

By

Published : Sep 10, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:12 PM IST

देहरादूनःनगर निगम द्वारा देहरादून को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए शुक्रवार को एलईडी प्रचार वाहन रवाना किया गया. वाहन को मेयर सुनील उनियाल गामा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन से शहरभर के सभी वार्ड को कवर करने का प्रयास किया जाएगा.

देहरादून नगर निगम द्वारा शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए LED प्रचार वाहन को रवाना किया गया. वाहन के जरिए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. वाहन के बारे में बताते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि वाहन में एलईडी लगाई गई है, जिससे लोगों से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की जा रही है. मेयर ने कहा कि देहरादून को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 लाने के लिए निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रचार वाहन पूरे देहरादून को जागरूकता का संदेश देगा. वहीं, मेयर गामा ने देहरादून की जनता से भी शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग देने की अपील की है.

प्लास्टिक मुक्त देहरादून के लिए निगम ने LED प्रचार वाहन किया रवाना

ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में PNB की डिजिटल बैंकिंग शुरू, लोगों को मिलेगी 24x7 सुविधा

बता दें कि नगर निगम प्रशासन द्वारा साल 2019 में दून प्लास्टिक मुक्त को लेकर नगर निगम देहरादून में 50 किमी की मानव श्रृंखला बनाई गई थी, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण आने पर भारत सरकार की ओर से इस अभियान पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब कोरोना के मामले कम हो गए हैं तो नगर निगम द्वारा दोबारा से देहरादून वासियों को प्लास्टिक मुक्त के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details