देहरादून:कोरोना वायरस को कम से कम करने के लिए तमाम तरह की कवायदें शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है, वहीं, इसी के चलते सड़कों पर सड़कों पर बनाये जा रहे गोले भी सोशल डिस्टनसिंग को मेंटेन रखने के लिए अपने आप में एक नया तरीका है.
कोरोना वायरस के चलते भले ही सड़कों पर इन दिनों लॉक डाउन का सन्नाटा पसरा हो, लेकिन खाली सड़कों पर देहरादून नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे गोले अपने आप में एक रोचक गतिविधि है.
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए बनाए सर्किल. दून अस्पताल के बाहर केमिस्ट की दुकानों के बाहर बनाए जा रहे ये गोले सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए बनाए जा रहे हैं. यानी अब से दवाइयों की दुकान के बाहर जो भी लोग आएंगे. वह इन गोलों के भीतर ही खड़े होंगे. ताकि एक मीटर की दूरी बना रहे. ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे 'कोरोना वॉरियर्स'
देहरादून नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे इन गोलों को बनाने वाले कर्मचारियों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए एक मीटर के दूरी रखने के लिए बनाए जा रहे हैं.