देहरादून: कुछ दिनों में देहरादून शहर में आपको कहीं भी डस्टबिन नजर नहीं आएंगे, क्योंकि देहरादून नगर निगम द्वारा इन्हें हटाने का काम किया जा रहा है. अक्सर देखा गया है कि लोग घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में ना डालकर सड़क किनारे लगे डस्टबिन में डालते हैं और जब डस्टबिन भर जाता है तो बाहर कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं. जिससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती है और साथ ही देहरादून शहर की छवि भी खराब हो रही है.
इसे सुधारने के लिए देहरादून नगर निगम अब सभी डस्टबिन हटाने का काम कर रहा है. नगर निगम में पहले चरण में राजपुर रोड क्षेत्र के पांच जगहों पर रखे कूड़ेदान हटा दिए गए हैं. अब इन क्षेत्रों में सीधे घरों और दुकानों से कूड़ा उठाया जाएगा. नगर निगम द्वारा धीरे-धीरे पूरे शहर में कूड़ेदान को हटाने की योजना बनाई है. नगर निगम देहरादून को डस्टबिन फ्री शहर बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
इसका मकसद है कि शहर की सड़कों पर कूड़ा ना दिखे. वर्तमान में नगर निगम की ओर से कई जगहों पर कूड़ेदान रखे गए हैं और यहां लोग अपना कूड़ा डालते हैं. सुबह नगर निगम के वाहनों से इन कूड़ेदान में से कूड़ा उठाकर वहां कारगी चौक स्थित ट्रांसफर सेंट्रल भेजा जाता है और वहां से कूड़े को शीशमबाड़ा निस्तारण केंद्र भेजा जाता है. लेकिन लोग दिन में इन कूड़ेदान में दोबारा से कूड़ा डालना शुरू कर देते हैं, जिससे वह दोबारा से भर जाता है और आसपास के क्षेत्रों में कूड़े की बदबू आती है.