देहरादून: नगर निगम ने वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर निगम ने 15 फरवरी तक टैक्स जमा करने वाले कर उपभोक्ता को 20 फीसदी की छूट देने की घोषणा की थी, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं होने पर निगम ने एक बार फिर से 20 फरवरी तक हाउस टैक्स जमा करने वालों को 20 फीसदी की छूट दे रहा है.
वहीं 20 फरवरी शाम 5 बजे के बाद किसी भी कर उपभोक्ताओं को छूट का लाभ नहीं मिल पायेगा. साथ ही इसके बाद निगम प्रशासन एक मार्च से वार्डों में कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूलने का काम करेगा. पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में नगर निगम ने 25 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा था, जिसे पूरा कर लिया गया था.
इस साल नगर निगम ने 50 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा हुआ है जो की एक चुनौती से कम नहीं है, हालांकि नगर निगम का दायरा बढ़ जाने के बाद 60 वार्ड से 100 वार्ड हो चुका है, जिसमें नए वार्डों में कमर्शियल हाउस टैक्स की वसूली नगर निगम कर रहा है, लेकिन आवासीय भवनों से हाउस टैक्स नहीं लिया जायेगा. वहीं पिछले दिनों नगर निगम प्रशासन ने पैसिफिक मॉल से करीब पांच करोड़ रुपए का टैक्स वसूला था. नगर निगम में कल शाम तक 38 करोड़ रुपए जमा हुए हैं.
ये भी पढ़े:स्वामी शिवानंद का आरोप- ब्रेन डैमेज करने के लिए दून अस्पताल ने साध्वी पद्मावती को कुछ खिलाया
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के मुताबिक इस बार भले ही पिछले साल के मुकाबले अब तक 13 करोड़ रुपया अधिक वसूला गया हो, लेकिन निगम का टारगेट 50 करोड़ रुपए है. अब नगर निगम ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट के साथ जमा करने की अंतिम 20 तारीख की शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की है. उसके बाद छूट की समय सीमा खत्म हो जाएगी. इसके बाद मार्च में सभी वार्डों में टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे.