देहरादून: अगर आप भी कुत्ता पालने का शौक रखते हैं तो ये यह खबर आपके लिए है. देहरादून में कुत्ता पालने के लिए आपको लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना साथ ही आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. जिसके तहत नगर निगम की टीम इन दिनों सुबह और शाम को शहर भर में निरीक्षण कर चलानी कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों ने पालतू कुत्तों का लाइसेंस नहीं बनवाया है ऐसे लोगों के खिलाफ के कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम की टीम ने अब तक 40 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.
बता दें कि नगर निगम का यह अभियान 24 मई से शुरू हो चुका है. लाइसेंस बनवाने के लिए पालतू कुत्तों के मालिकों को 15 मई तक समय दिया गया था. अब तक नगर निगम में 800 लाइसेंस बने हैं. शहर में करीब 35 हजार से ज्यादा पालतू कुत्ते हैं. नगर निगम ने सभी से अपील की है कि वे कुत्ते का लाइसेंस ज़रूर लें. नगर निगम ने ये अभियान पिछले साल भी शुरू किया था, जो काफी सफल रहा.