उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः ठेकेदारों को 7 दिन की मोहलत, काम शुरू नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्ट - contractors black list

देहरादून नगर निगम की ओर से आवंटित कार्य को समय पर न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद भी काम शुरू नहीं करने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

dehradun news
सुनील उनियाल गामा

By

Published : Jun 27, 2020, 8:47 PM IST

देहरादूनः मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में मेयर गामा निगम के काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकदारों के खिलाफ सख्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नगर निगम की ओर से आवंटित कार्य को न करने वाले ठेकेदारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने को कहा है.

बैठक में पीडब्ल्यूडी और अमृत योजना के अधिकारियों ने मेयर को बताया कि कार्य का आवंटन मार्च तक दिया गया था, लेकिन कई ठेकेदारों ने सड़क, नाली आदि का कार्य शुरू तक नहीं किया है. इस पर मेयर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त को ऐसे सभी ठेकेदारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं और सूची तैयार कर सभी ठेकेदारों को सात दिन का नोटिस जारी करने को कहा है.

जानकारी देते मेयर सुनील उनियाल गामा.

ये भी पढ़ेंःआत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. जितने कार्यों के अभी तक टेंडर हो चुके हैं, उन सभी की समीक्षा की गई है. जिसमें कहां पर काम शुरू हुआ है और कहां पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. साथ ही बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिन ठेकेदारों ने अब तक काम शुरू नहीं किया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाए. बावजूद काम शुरू नहीं करते हैं तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details