देहरादून: राजधानी की सड़कों पर लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर पालिका के अधिकारियों की जिम्मेदारी होते हुए भी वो अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सेलाकुई में कैटल हाउस नहीं बनता है, तब तक नगर निगम किसी भी आवारा पशु को नहीं रख सकता है.
दून नगर निगम आवारा पशुओं पर रोकथाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इससे पल्ला झाड़ते हुए ये कह रहे हैं कि जब तक सेलाकुई में नया कांजी हाउस नहीं बन जाता है. तब तक वो आवारा जानवरों को नहीं पकड़ेंगे. पुराने कांजी हाउस में क्षमता नहीं है.