उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली बार निजी स्कूलों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने में 'फेल' हुआ नगर निगम, दूसरी बार फिर इसी प्लान पर हो रहा काम

नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में इन सभी स्कूलों का सर्वे करा रहा है. जल्द ही इन सभी स्कूलों से टैक्स वसूलने का काम किया जाएगा. नगर निगम निजी स्कूलों को व्यावसायिक श्रेणी में रखा है.

Municipal Corporation dehradun

By

Published : May 29, 2019, 9:05 PM IST

देहरादून:नगर निगम देहरादून अब शहर के निजी स्कूलों से भी भवन कर वसूलने की तैयारी में है. जिसके लिए निगम प्रशासन ने अपना सर्वे भी शुरू कर दिया है. हालांकि बीते वित्तीय वर्ष में निगम ने कुछ बड़े स्कूलों पर प्रॉपर्टी टैक्स भी लगाया था. लेकिन इस मामले को लेकर स्कूल संचालक कोर्ट पहुंच गए थे. ये मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है. ऐसे में अब निगम इन स्कूलों को छोड़कर अन्य स्कूलों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है. शहर में छोटे-बड़े करीब 500 निजी स्कूल हैं. यह सभी स्कूल अब तक नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दे रहे थे.

पढ़ें- वन्यजीवों के रेस्क्यू के तरीकों पर वन मंत्री हरक सिंह से उठाए सवाल, बोले- पुराने उपकरणों से ही किया जा रहा काम

नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में इन सभी स्कूलों का सर्वे करा रहा है. जल्द ही इन सभी स्कूलों से टैक्स वसूलने का काम किया जाएगा. नगर निगम निजी स्कूलों को व्यावसायिक श्रेणी में रखा है. हालांकि शहर के बड़े स्कूल जैसे कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी, वेल्हम बॉयज़ और दून स्कूल का भवन कर से जुड़ा मामला कोर्ट में लंबित चल रहा है. इसके अलावा नगर निगम ने सरकारी कार्यालय, कॉलेज, बड़े संस्थान, पुलिस मुख्यालय, सचिवालय, गेस्ट हाउस, एमएलए हॉस्टल और विधानसभा को भवन कर वसूलने के लिए नोटिस भेजा है.

निजी स्कूलों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलेगा नगर निगम

निगम क्षेत्र में भवन कर की दो श्रेणियां हैं, एक आवासीय एवं दूसरी व्यवसायिक. व्यवसायिक कर में भी अलग-अलग श्रेणियां हैं. इनमें एक श्रेणी गैर-आवासीय की है, जिसमें सरकारी कार्यालयों को शामिल किया गया है. साथ ही जो सरकारी भवन आवास में इस्तेमाल हो रहे हैं, उनसे आवासीय श्रेणी का भवन कर वसूला जाएगा. भवन कर के दायरे में सरकारी स्कूल व अस्पतालों को भी पहले ही शामिल किया जा चुका है.

पढ़ें- रुद्रपुर नगर निगम की बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, गरीब व्यवसायियों की जेब पर 'डाका'

इस बारे में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अभीतक सरकारी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज यह सब प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दे रहे थे. लेकिन 2017-18 के वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले इन संस्थाओं से भी प्रॉपर्टी टैक्स लेने का काम शुरू कर दिया गया था. दो बड़े संस्थान से निगम को टैक्स मिली भी है. हाल ही में निगम ने देहरादून रेलवे स्टेशन को नोटिस भेजा है. निजी स्कूलों के सर्वे का काम पूरा होने वाला है. सर्वे का काम खत्म होते ही सभी को डिमांड नोट भेजा जाएगा. निगम को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में उनकी आय दोगुनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details