देहरादून:नगर निगम प्रशासन राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाने लगा है. शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम चार करोड़ रुपए की धनराशि से रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदेगा. बुधवार को एक कंपनी ने नगर निगम पहुंचकर मशीन का प्रेजेंटेशन दिया. हालांकि, नगर आयुक्त मशीन की परफॉरमेंस से खुश नहीं दिखे. जिससे बाद अन्य कंपनियों को बुलाया जाएगा.
पढ़ें- मानसून को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को किया अलर्ट, जारी किया बजट
ट्रायल में सामने आया कि मशीन रोड को साफ करने योग्य नहीं है. यह मशीन एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जैसे जगहों पर इंटरनल एरिए की साफ सफाई करने के लिए है. साथ ही इस मशीन के टायर की बनावट भी सामान्य सड़कों के हिसाब से नहीं है.