देहरादून:लॉकडाउन के दौरान जिनका रोजगार छिन गया, उनको रोजगार देने के लिए नगर निगम ने भी कदम बढ़ा लिए हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नगर निगम शहर भर में 19 वेंडिंग जोन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. जिसमें स्वरोजगार योजना के तहत पांच हजार बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने फेज-टू के तहत चुने गए स्थानों पर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं.
देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा. नगर निगम प्रशासन ने मॉडल प्रोजेक्ट के तहत जोगीवाला और रिंग रोड पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया था, जिसका प्रयोग सफल होने पर अब फेज- 2 के तहत काम शुरू किया जाएगा. स्मार्ट वेंडिंग जोन बनने से सब्जी फल विक्रेताओं को स्थाई तौर पर रोजगार की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क पर लगने वाले जाम में यातायात व्यवस्था में भी सुधार आ सकेगा.
बता दें, नगर निगम ने करीब 3 साल से फड़-ठेली वालों के लिए वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी. इसके लिए सर्वे में 3600 फड़-ठेली को चिन्हित किया गया था. उनके लिए जगह भी तय कर दी गई थी. एक हजार से अधिक परिचय पत्र भी बांट दिए गए थे, लेकिन बाद में फिर से सर्वे कराने का निर्णय लिया गया और इसके बाद मामला फाइलों में दब गया.
पढ़ें- श्रमिकों को बाहर करने के मामले में चाय कंपनी प्रबंधन ने दी सफाई, कहा- किसी को नहीं निकाला
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नगर निगम स्वरोजगार योजना के तहत पांच हजार लोगों को रोजगार देने की योजना बना रहा है. इसके लिए निगम ने स्थान चिन्हित किए हैं. बैठक से पहले और अधिक वेंडिंग जोन चिन्हित करने के लिए कहा गया है. मेयर ने कहा कि उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके.