उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अनुमति लिए नगर निगम ने लगा दी स्ट्रीट लाइट, ऊर्जा निगम हुआ सख्त तो किया समझौता

नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटों के लिए जगह-जगह पोल लगाए गए हैं. इन पोलों को लगाने की अनुमति भी ऊर्जा निगम से नहीं ली गई है, जबकि लाइनों से कनेक्शन जोड़कर इन पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Mar 3, 2020, 10:37 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून इन दिनों नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहा है. कुछ वार्डों में तो नगर निगम स्ट्रीट लाइट लगा भी चुका है, लेकिन अब इन स्ट्रीट लाइटों को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. क्योंकि ये सभी स्ट्रीट लाइट ऊर्जा निगम की अनुमति के बिना लगी हैं. ऐसे में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटने के निर्देश जारी किए थे.

ऊर्जा निगम के आदेश के बाद नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आनन फानन में मंगलवार को ऊर्जा निगम के एमडी से वार्ता कर मामले को सुलझाया. इसके बाद तय हुआ कि जहां-जहां नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट लगाई है वहां पर ऊर्जा निगम मीटर लगाने का काम कर सकता है. अगर वहां मीटर नहीं लगा है तो नगर निगम को अससेमेंट भेज सकता है. जिसका नगर निगम भुगतान करेगा.

नगर निगम की स्ट्रीट लाइटों पर बवाल.

पढ़ें- SC/ST कर्मचारियों ने सचिवालय में संभाला मोर्चा, 19 फीसदी लोगों ने किया आज काम

इस बारे में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि उनकी ऊर्जा विभाग के एमडी से बात हो गई है. अगर नगर निगम की कोई लाइट लगी है तो वहां मीटर लगाने की व्यवस्था कर सकते हैं. अगर मीटर नहीं लगा है तो एक अससेमेंट करके नगर निगम को भेजा जाएगा. जिसका नगर निगम भुगतान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details