देहरादूनःराजधानी दून में नगर निगम बीते 9 जुलाई से डेंगू को लेकर महाभियान चला रहा है. इसके तहत निगम की टीम घर-घर जाकर चेकिंग करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है. अभी तक करीब 31 वॉर्ड के सभी घरों की चेकिंग की जा चुकी है. जिन घरों में डेंगू के पनपने को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. अभी तक करीब 172 घरों के चालान भी किए जा चुके हैं. उनसे एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
डेंगू के खिलाफ महाअभियान जारी. बता दें कि साल 2019 देहरादून में अभी तक 100 के करीब डेंगू के केस आ चुके थे. इस साल अभी तक डेंगू का कोई केस सामने नहीं आया है. बीते साल रिकॉर्ड 10 हजार डेंगू के मामले सामने आए थे. जबकि, 8 लोगों की मौत भी हुई थी. जिसको ध्यान मेे रखते हुए इस वर्ष नगर निगम ने मॉनसून की शुरूआत सेे पूर्व ही यानी बीते 9 जुलाई से सभी वार्डों में फॉगिंग का काम शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ेंःक्या आपने कभी बकरों को मास्क पहने देखा है? शहर में बना चर्चा का विषय
बीते चार सालों में डेंगू के मामले
वहीं, शहर के सभी वार्डों में लगातार डेंगू के खिलाफ महाअभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही जिन घरों में पानी इकट्ठा मिल रहा है और जहां पानी में लार्वा पैदा हो रहा है, उन घरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अभी तक 31 वॉर्ड तक अभियान पूरा कर लिया गया है. अन्य वॉर्ड में अभियान लगातार जारी है. नगर निगम के सभी 100 वॉर्ड पूरे करने में 10 से 12 दिन लग सकते हैं.
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द.
- शरीर में लाल चकत्ते पड़ना.
- आखों के पिछले हिस्से में दर्द होना.
- कमजोरी और भूख न लगना.
- सिर दर्द और उल्टी की शिकायत.
डेंगू से बचाव
- डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है.
- अपने घरों के आस-पास पानी इकठ्ठा नहीं होने देने चाहिए.
- कूलर, फूलदान समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें.
- एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं. ऐसे कपड़े बहने जो पूरे बदन को ढक सके.
- डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए.
- बुखार आने पर पैरासिटामोल भी ले सकते हैं.
- पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए.
- चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.