देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ आज नगर निगम प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम द्वारा 7000 प्लास्टिक गिलास एवं 80 किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त किए गए. हनुमान चौक, दर्शनी गेट, मोती बाजार, सब्जी मण्डी इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
जिसके तहत 7000 प्लास्टिक गिलास एवं 80 किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त किए गए हैं. वहीं, देहरादून मेयर द्वारा अधिकारियों को निरंतर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं. नगर निगम की टीमों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग करने वालो के खिलाफ जनवरी से अब तक कुल 633 चालान किए गए हैं और एक लाख पच्चीस हजार रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई है.