उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम का अभियान, वसूला जुर्माना - जनवरी से अब तक कुल 633 चालान

देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ जनवरी से अब तक कुल 633 चालान किए गए हैं और एक लाख पच्चीस हजार रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई है.

Municipal corporation campaign
नगर निगम का अभियान

By

Published : Apr 23, 2022, 9:55 PM IST

देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ आज नगर निगम प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम द्वारा 7000 प्लास्टिक गिलास एवं 80 किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त किए गए. हनुमान चौक, दर्शनी गेट, मोती बाजार, सब्जी मण्डी इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

जिसके तहत 7000 प्लास्टिक गिलास एवं 80 किलो से अधिक प्लास्टिक बैग जब्त किए गए हैं. वहीं, देहरादून मेयर द्वारा अधिकारियों को निरंतर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं. नगर निगम की टीमों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग करने वालो के खिलाफ जनवरी से अब तक कुल 633 चालान किए गए हैं और एक लाख पच्चीस हजार रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई है.

पढ़ें: भगवानपुर में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना द्वारा बताया गया कि मेयर के आदेश अनुसार कार्रवाई की गई है और भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने वालों से 2 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही प्लास्टिक बैग यूज करने वालो से 100 रुपए प्रति बैग जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details