उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS रोड से नगर निगम और पुलिस ने मिलकर हटाया अतिक्रमण, जाम से मिलेगी मुक्ति

एसएसपी के निर्देश पर नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर AIIMS रोड से अतिक्रमण को हटा दिया है. अब लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

AIIMS रोड
AIIMS रोड

By

Published : May 7, 2022, 9:37 AM IST

ऋषिकेश: एम्स रोड पर पिछले काफी समय से रेड़ी, ठेली और एंबुलेंस के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था. लगातार शिकायत मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटा दिया है. ऐसे में अब लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

एसएसपी देहरादून की ओर से एम्स के आसपास रोड के किनारे कोतवाली पुलिस के मुताबिक अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे. स्थानीय पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को बुलडोजर के माध्यम से सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटा दिया. इस दौरान कई झोपड़ियों में संचालित दुकानों को ध्वस्त किया गया.

पढ़ें: हरिद्वार में बढ़ रही यात्रियों से मारपीट की घटनाएं, एक और नया वीडियो वायरल

कोतवाली पुलिस के मुताबिक चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग और राजकीय राजमार्गों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसएसपी की ओर से आदेशित किया गया था. अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि सैनी की मौजूदगी संयुक्त टीम ने एम्स रोड पर किनारे अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी, रेहड़ी-ठेली-फड़ और दुकानों लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details