उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश: नगर आयुक्त ने किया हाईटेक शौचालय का शिलान्यास

By

Published : Mar 19, 2021, 7:28 AM IST

नगर आयुक्त ने हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया है. महापौर ने बताया कि इस शौचालय के बनने के बाद इसका लाभ शहर की जनता को मिलेगा.

rishikesh
नगर आयुक्त ने किया हाईटेक शौचालय का शिलान्यास

ऋषिकेश: नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने गुरुवार को एम्स रोड पर स्थित हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया. बताया जा रहा है कि इस शौचालय के निर्माण में 12 लाख रुपए की लागत आएगी. इस शौचालय का निर्माण होने के बाद क्षेत्रीय जनता और एम्स आने वाले मरीजों के तीमारदारों को काफी लाभा मिलेगा.

दरअसल नगर निगम की ओर से आमजन के जनता के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसका शिलान्यास नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कर दिया है. 12 लाख की लागत वाले इस हाइटेक शौचालय के निर्माण का सीधा लाभ शहर वासियों को मिलेगा.

महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि शौचालय पूरी तरह से हाईटेक होगा. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन फाइव स्टार होटल की तर्ज पर होंगे. सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा. ये शौचालय सातों दिन और 24 घंटे खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें: 'आप' ने मनाया काला दिवस, 70 विधानसभाओं में बीजेपी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि नगर निगम प्रशासन शहर में विकास कार्यों को कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आम जनता को तमाम तरह की सुविधाएं मिल सकें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details