ऋषिकेश: नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने गुरुवार को एम्स रोड पर स्थित हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया. बताया जा रहा है कि इस शौचालय के निर्माण में 12 लाख रुपए की लागत आएगी. इस शौचालय का निर्माण होने के बाद क्षेत्रीय जनता और एम्स आने वाले मरीजों के तीमारदारों को काफी लाभा मिलेगा.
दरअसल नगर निगम की ओर से आमजन के जनता के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसका शिलान्यास नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कर दिया है. 12 लाख की लागत वाले इस हाइटेक शौचालय के निर्माण का सीधा लाभ शहर वासियों को मिलेगा.