देहरादून: नवनियुक्त नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने पद ग्रहण करने के बाद सोमवार को नगर निगम के सभी अधिकारियों के समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्य रूप से भवन कर की वसूली में तेजी लाई जाए. साथ ही सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करें और जल्द से जल्द उसके निस्तारण के उपाय का विवरण प्रस्तुत करें.
नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य रूप से भवन कर की वसूली, सफाई व्यवस्था, जलभराव, विकास कार्यों की स्थिति और मार्ग सहित मोहल्लों में प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही बारिश को देखते हुए सभी जोनल अधिकारियों, सफाई निरीक्षक, सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उसका जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा.