देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने इन दिनों लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. जहां एक तरफ पहाड़ों पर आसमान से आफत बरस रही है तो वहीं, राजधानी देहरादून भी जलभराव से अछूता नहीं है. मंगलवार दोपहर बाद राजधानी में जमकर बारिश हुई. जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया था. जगह-जगह जलभराव के कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई. वहीं, नगर आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि शहर के मुख्य 32 नाले साफ करवा दिए हैं. साथ ही शहर में कहीं से भी जल भराव की कोई शिकायत नहीं आई है.
देहरादून में सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति रिस्पना चौक, दिलाराम चौक और आईएसबीटी के आसपास देखने को मिली. सड़कों पर जल-भराव होने के कारण आने जाने वालों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. वहीं अधिक बारिश होने के कारण लोगों के घरो में पानी घुस जाता है. हालांकि नगर निगम हर साल नालों की सफाई करने का दावा तो करता है. लेकिन हर साल बरसात के दिनों में नगर निगम के दावों की कलई खुल जाती है.