देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर बिंदाल और रिस्पना नदी को स्वच्छ बनाने और नदी को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार ने जिम्मा उठाया था. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिंदाल नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगों से इसे साफ रखने की अपील भी की थी. वहीं, नगर निगम लगातार सफाई अभियान चलाकर कई बार नदियों की सफाई भी करवा चुका है, लेकिन नदियों का हाल जस का तस बना हुआ है.
दोनों नदियों में पूरे साल गंदगी का अंबार होने के कारण आसपास के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही बेमौसम बारिश से नदियों में गंदगी के कारण पानी लोगों के घर में पहुंच जाता है. सीएम ने लोगों से नदियों की सफाई के लिए अपील भी की थी, वहीं, नगर निगम ने लगातार नदियों में सफाई अभियान चला रहा है.