उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम, फिर भी गंदगी से अटी पड़ी हैं बिंदाल और रिस्पना नदी

बिंदाल और रिस्पना नदी में लगातार गंदगी का अंबार लग जाता है. वहीं, नगर पालिका लगातार दोनोंं नदियों को साफ कर रही है, जिससे लोगों को बारिश में परेशानियों का सामना न करना पड़े. लेकिन, नदियों का हाल जस का तस बना हुआ है.

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम

By

Published : Jun 22, 2019, 5:28 PM IST

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर बिंदाल और रिस्पना नदी को स्वच्छ बनाने और नदी को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार ने जिम्मा उठाया था. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिंदाल नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगों से इसे साफ रखने की अपील भी की थी. वहीं, नगर निगम लगातार सफाई अभियान चलाकर कई बार नदियों की सफाई भी करवा चुका है, लेकिन नदियों का हाल जस का तस बना हुआ है.

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम.

दोनों नदियों में पूरे साल गंदगी का अंबार होने के कारण आसपास के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही बेमौसम बारिश से नदियों में गंदगी के कारण पानी लोगों के घर में पहुंच जाता है. सीएम ने लोगों से नदियों की सफाई के लिए अपील भी की थी, वहीं, नगर निगम ने लगातार नदियों में सफाई अभियान चला रहा है.

ये भी पढ़ें:NSA अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव में की पूजा, कुलदेवी से मांगा देश की रक्षा का आशीर्वाद

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि बिंदाल और रिस्पना में सफाई को लेकर लगातार काम चल रहा है. साथ ही बिंदाल को छोड़कर नगर निगम के छोटे-छोटे नालों में भी बड़ी तेजी के साथ अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम बरसात से पहले सभी नदियों नालों की सफाई करने का काम करेगा, जिससे बरसात में लोगों के घर पानी न पहुंच पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details