ऋषिकेश:मुनिकी रेती थाना पुलिस ने पूर्णानंद घाट पर 22 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कबाड़ बाबा की मौत का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने यूपी और हरियाणा निवासी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम प्रिंस चौधरी और संदीप पाल हैं. दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
मुनीकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक 22 दिसंबर की रात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में एक बाबा को घायल अवस्था में ले जाया गया, जिसे डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मुनिकी रेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बाबा के शरीर पर कई जख्म थे. इसलिए पुलिस ने मामले को हत्या की आशंका से जोड़ कर जांच शुरू की.
जांच में पुलिस को पता चला कि बाबा पूर्णानंद घाट पर कबाड़ बीनने का काम करता था. इसलिए उन्हें कबाड़ बाबा के नाम से पहचाना जाता है. 22 दिसंबर की रात को दो युवकों ने स्टील के रॉड से बाबा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है. पुलिस ने हत्या करने वाले दो युवकों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया. मुनिकी रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रिंस चौधरी (निवासी बड़ोद यूपी) और संदीप पाल (निवासी रेवाड़ी हरियाणा) के रूप में हुई है.