ऋषिकेश: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में पूरी तरह से लॉकडाउन है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों में रहने वाले और मजदूरों को खाने पीने की दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में मुनि की रेती पुलिस उनके लिए 23 मार्च से लगातार खाने पीने की व्यवस्था कर रही है.
लोगों को भोजन करा रही पुलिस. बता दें कि ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थानीय लोग और मजदूर को खाने पीने के लिए दिक्कतें हो रही हैं. गरीब परिवारों की दिक्कतों को देखते हुए मुनि की रेती पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. भद्रकाली पुलिस चौकी के पास बड़ी संख्या में लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है.
पढ़ें-लॉकडाउन में दीपक रावत ने बढ़ाए मदद के हाथ, असहाय को दिए भोजन और पैसे
लॉकडाउन के बाद से लगातार मुनि की रेती पुलिस ने सड़क पर टाट पट्टी बिछा कर लोगों को भोजन करवाया जा रहा है. साथ ही दूरी का भी ख्याल रखा जा रह है.
मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की है. इसके अलावा पहाड़ों पर आने-जाने वाले लोग और मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को लगातार सुबह से भोजन करवा रही है. उनका कहना है कि मुनि की रेती पुलिस का यही उद्देश्य है कि वे सभी लोगों को भरपेट भोजन करवाएं ताकि कोई भूखा ना सोए.