ऋषिकेश: मुनि की रेती नगर पालिका प्रशासन लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहा है. इस लिस्ट में उत्तराखंड के सबसे स्वच्छ शहर के बाद अब नगर पालिका के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है, जोकि ओडीएफ प्लस प्लस है.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ओडीएफ प्लस प्लस को लेकर नगर निकायों का सर्वे कराया गया था. इस सर्वेक्षण में मुनि की रेती नगर पालिका अव्वल रही. मंत्रालय की ओर से जारी की गई रेटिंग में निकाय को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिया गया. मंत्रालय की टीम ने यह सर्वेक्षण बीते 7 से 10 मार्च के बीच किया था. इसमें ना सिर्फ सार्वजनिक शौचालयों से संबंधित इंतजामों को परखा गया था, बल्कि स्थानीय लोगों से भी साफ-सफाई की जानकारी जुटाई गई थी.