ऋषिकेशःस्वच्छ्ता को लेकर मुनि की रेती नगर पालिका नए-नए प्रयोग करती आ रही है. यही वजह है कि प्रदेश में स्वच्छता के मामले में अव्वल स्थान हासिल कर रही है. इस बार नगर पालिका ने अलग ही प्रयोग किया है. जिसके तहत 'कूड़ा लेकर आइए, काफी पीकर जाइए' का प्रयोग शुरू किया है.
मुनि की रेती नगर पालिका की ओर से क्षेत्र को स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है. जो निश्चित तौर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक कूड़े का वाहन हर समय भ्रमण करता रहेगा. उस वाहन में एक कॉफी की मशीन भी लगाई जाएगी, जो भी व्यक्ति उस गाड़ी में कूड़ा डालेगा. उसे मुफ्त में एक कॉफी पिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंःस्वच्छ सर्वेक्षण 2021: प्रदेश में चौथी बार भी मुनि की रेती नगर पालिका नंबर 1