उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़ा लेकर आइए-कॉफी पीकर जाइए, मुनि की रेती नगर पालिका की नायाब पहल

मुनि की रेती नगर पालिका ने एक पहल शुरू की है. इसके तहत कूड़ा वाहन में एक कॉफी की मशीन लगाई जाएगी, जो भी व्यक्ति कूड़ा उस गाड़ी में डालेगा, उसे मुफ्त में एक कॉफी पिलाई जाएगी.

give garbage take coffee
मुनि की रेती नगर पालिका कूड़े के बदले कॉफी

By

Published : Jan 5, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:09 PM IST

ऋषिकेशःस्वच्छ्ता को लेकर मुनि की रेती नगर पालिका नए-नए प्रयोग करती आ रही है. यही वजह है कि प्रदेश में स्वच्छता के मामले में अव्वल स्थान हासिल कर रही है. इस बार नगर पालिका ने अलग ही प्रयोग किया है. जिसके तहत 'कूड़ा लेकर आइए, काफी पीकर जाइए' का प्रयोग शुरू किया है.

मुनि की रेती नगर पालिका की ओर से क्षेत्र को स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है. जो निश्चित तौर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक कूड़े का वाहन हर समय भ्रमण करता रहेगा. उस वाहन में एक कॉफी की मशीन भी लगाई जाएगी, जो भी व्यक्ति उस गाड़ी में कूड़ा डालेगा. उसे मुफ्त में एक कॉफी पिलाई जाएगी.

मुनि की रेती नगर पालिका की नायाब पहल.

ये भी पढ़ेंःस्वच्छ सर्वेक्षण 2021: प्रदेश में चौथी बार भी मुनि की रेती नगर पालिका नंबर 1

मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इस पहल से अपना क्षेत्र स्वच्छ होगा और लोग इस ओर आकर्षित भी होंगे. उन्होंने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो नगर पालिका की ओर से पांच और कूड़ा वाहन लगाए जाएंगे. जो हर समय क्षेत्र में घूमते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःODF प्लस प्लस की रैंकिंग में मुनि की रेती नगर पालिका रही अव्वल

बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला ने प्रदेश में लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत को कायम रखा. स्वच्छता सर्वेक्षण में मुनि की रेती ने प्रदेश में पहला एवं देश में पालिका ने 11वां स्थान प्राप्त किया. मुनि की रेती को 20 से 25 हजार की पॉपुलेशन के लिए गार्बेज फ्री रेटिंग में भी एक स्टार मिल चुका है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details