उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना जंगः नगर पालिका ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 3 लाख रुपए - कोरोना से जंग

मुनि की रेती (ढालवाला) नगर पालिका ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 3 लाख रुपए का चेक कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा है.

rishikesh news
नगर पालिका ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 3 लाख रुपए

By

Published : Apr 26, 2020, 9:59 AM IST

Updated : May 26, 2020, 1:26 PM IST

ऋषिकेशः कोरोना महामारी की जंग में कई लोग सरकार की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुनि की रेती (ढालवाला) नगर पालिका ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को 3 लाख रुपए का चेक सौंपा है. साथ ही पालिका अध्यक्ष ने पालिका के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करने की घोषणा भी की.

दरअसल, मुनिकीरेती (ढालवाला) नगर पालिका ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 3 लाख रुपए का चेक कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को दिया है. मुनिकीरेती नगर पालिका की कोशिश है कि इस खराब परिस्थिति में सरकार का साथ दिया जाए. जिससे कोरोना को मात दिया जा सके.

ये भी पढ़ेंःकोरोनाः बोले DG DG Law and Order, अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती, लोगों का भी बदला नजरिया

पालिकाध्यक्ष की मानें तो कोई भी गरीब व्यक्ति और परिवार भूखा ना सोए इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ पालिका के कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उनकी जिम्म्मेदारी है. जिसे देखते हुए हर कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपए दिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details