ऋषिकेश : कोविड-19 के बीच अब डेंगू को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसको लेकर नगर पालिका मुनि की रेती में सभासदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभासदों ने डेंगू सहित तमाम प्रस्ताव पर अपनी सहमति दर्ज करायी.
मुनि कि रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र के सभी खाली प्लॉटों में भरे हुए पानी को साफ कराया जाएगा. फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी होगा. क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए टीम भी घर-घर जाएगी. वहीं अतिक्रमण के मुद्दे पर भी आपसी सहमति बनी है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण चिन्हित कर जल्द हटाने की कार्रवाई नगरपालिका द्वारा शुरू की जाएगी.