उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता में मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका का वर्चस्व बरकरार, फिर आई अव्वल - ऋषिकेश स्वच्छता समाचार

स्वच्छता में अव्वल रहने वाली नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इस बार भी नगर पालिका ने स्वच्छता में उत्तराखंड में पहला स्थान पाया है. इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को सम्मानित किया गया.

Muni ki Reti
नगर पालिका

By

Published : Oct 20, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 11:57 AM IST

ऋषिकेश: स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे निकाय में हर्ष का माहौल बना हुआ है. पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने इस उपलब्धि का श्रेय सभासदों, कार्मिकों और पर्यावरण मित्रों को दिया है. नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ऐसी पहली पालिका है जिसने कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक किया है.

बुधवार को शहरी विकास विभाग की ओर से देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में स्वच्छता (CWIS) के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को सम्मानित किया गया. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व सचिव ने तनवीर सिंह मारवाह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ईओ ने इसको अध्यक्ष, सभासदों, निकाय कर्मियों और पर्यावरण मित्रों की मेहनत व लगन का फल बताया. आपको बता दें कि नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाल पिछले 4 वर्षों से लगातार स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान हासिल कर रही है. गौरतलब है कि कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली ये पहली नगर पालिका है.
ये भी पढ़ें:कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली पहली नगर पालिका बनी मुनि की रेती, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला द्वारा संपूर्ण क्षेत्र का GIS बेस्ट सर्वेक्षण कार्य कर डाटा तैयार किया जाता है. इसमें सभी क्षेत्र को सेक्टर, गली नंबर, मोहल्ला नंबर व नाम एवं नगर क्षेत्र के निवासियों को सुविधा हेतु मकान नंबर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु प्रत्येक वार्ड में सोर्स सेग्रीगेशन स्टोरेज-वार्ड स्तर पर गीले कूड़े का निस्तारण, कपड़ा बैंक, बुक बैंक बनाए गए हैं. पालिका द्वारा आस्था पथ व घाटों पर पर्यटक व स्थानीय निवासियों को बैठने हेतु प्लास्टिक के कूड़े से बने बेंच को स्थापित किया गया है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details