लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सर विकासखंड के गांव मुंडाखेड़ा खुर्द के पंचायत भवन पर कब्जा का मामला सामने आया है. कब्जे का आरोप एक ग्रामीण पर लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति बीते 10 सालों के पंचायत घर पर कब्जा जमाए बैठा है. जो शराब पीकर आए दिन हंगामा भी करता था. वहीं, मामले को लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की.
दरअसल, आज मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के लोगों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बीते 10 सालों से पंचायत घर पर कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वो कई लोगों को अपने पास बैठाकर शराब भी पिलाता है. ऐसे में नशे के हालत में शराबी हंगामा करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःअपने दो मकान होने के बावजूद भी बुजुर्ग महिला बेघर, रोते हुए सीएम धामी से मांगा इंसाफ, SSP बोले- नहीं होने दूंगा अन्याय