उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में पंचायत भवन पर कब्जा जमाए बैठा एक परिवार, ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत

लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पंचायत भवन से कब्जा खाली कराने को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि एक परिवार पंचायत भवन पर कब्जा जमाए हुए हैं, जो खाली नहीं कर रहा है. ग्राम प्रधान सहदेव का कहना है कि जब से वो प्रधान बने हैं, वो अभी तक पंचायत भवन नहीं जा पाए हैं. क्योंकि, उसपर एक परिवार कब्जा है.

Family Grabing panchayat building
लक्सर में पंचायत भवन पर कब्जा

By

Published : Apr 4, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 7:59 PM IST

तहसीलदार से मिले ग्रामीण.

लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सर विकासखंड के गांव मुंडाखेड़ा खुर्द के पंचायत भवन पर कब्जा का मामला सामने आया है. कब्जे का आरोप एक ग्रामीण पर लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति बीते 10 सालों के पंचायत घर पर कब्जा जमाए बैठा है. जो शराब पीकर आए दिन हंगामा भी करता था. वहीं, मामले को लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की.

दरअसल, आज मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के लोगों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बीते 10 सालों से पंचायत घर पर कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वो कई लोगों को अपने पास बैठाकर शराब भी पिलाता है. ऐसे में नशे के हालत में शराबी हंगामा करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःअपने दो मकान होने के बावजूद भी बुजुर्ग महिला बेघर, रोते हुए सीएम धामी से मांगा इंसाफ, SSP बोले- नहीं होने दूंगा अन्याय

उन्होंने आरोप लगाया कि जब उसे कब्जा हटाने को कहा जाता है तो वो ग्रामीणों पर ही गलत आरोप लगा देता है. साथ ही ग्रामीणों को धमकाने का काम भी करता है. ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना था कि इस व्यक्ति की हरकतों की वजह से मोहल्लेवासी परेशान हो गए हैं. ग्राम प्रधान सहदेव का कहना है कि उन्हें प्रधान बने कई महीने हो गए हैं, लेकिन आज तक वो पंचायत घर में जाकर बैठना तो दूर वहां गए तक नहीं हैं.

वहीं, ग्रामीणों ने तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर खंड विकास अधिकारी पवन सैनी ने पंचायत घर में रह रहे शख्स को दो दिन के भीतर पंचायत घर खाली करने का नोटिस दे दिया है. वहीं, तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौटे.

Last Updated : Apr 4, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details