रुद्रपुर/देहरादून:बुली बाई ऐप मामले (Bulli Bai app case) में मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती को उधमसिंह नगर जिले की स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. मुंबई पुलिस ने युवती को ट्रांजिट रिमांड ले जाने की अर्जी कोर्ट में लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर मुंबई पहुंच गई है.
इस मामले में एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप (Bulli Bai app case) को लेकर रुद्रपुर पुलिस से संपर्क किया था. रुद्रपुर के वॉर्ड नंबर-14 आदर्श कॉलोनी में रहने वाली युवती का संपर्क बेंगलुरु से गिरफ्तार किए गए 21 साल के आरोपी विशाल कुमार से था. विशाल कुमार को दो दिन पहले ही मुंबई पुलिस से बेंगलुरु से बुली बाई ऐप मामले (Bulli Bai app case) में गिरफ्तार कर चुकी है.
'जट खालसा 7' नाम से अकाउंट बनाया:एसपी सिटी ममता बोहरा के मुताबिक आरोपी युवती 'जट खालसा 7' नाम से अकाउंट संचालित कर रही थी, जिससे कई फोटो शेयर की गईं थीं. एसपी सिटी ममता बोहरा के अनुसार लड़की ने पुलिस को बताया कि जहां से बुली बाई ऐप का अकाउंट जनरेट हुआ है, वह उसके भी संपर्क में थी और बेंगलुरु से गिरफ्तार विशाल कुमार से भी उसकी बातचीत होती थी.
नेपाली दोस्त कौन?: युवती ने हाल ही में 12वीं पास की है. पुलिस की तरफ से जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक उसकी कुछ दिनों पहले नेपाली लड़के Giyou से दोस्ती हुई थी. उसी ने युवती को अपना टि्वटर अकाउंट छोड़ने की बात कहकर फेक अकाउंट (doc.acct) बनाने को कहा था. साथ ही उससे उसका लॉगइन आईडी मांगा था. इसके बाद लड़की ने infinitude07 ट्विटर अकाउंट को परिवर्तित कर JATTkhalsa7 नाम से नया अकाउंट बनाया था. उसी अकाउंट के जरिए Bulli bai app पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाली गई.
ऐसे चलता है खर्चा: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवती के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. माता की मौत 2011 में कैंसर से हो गई थी. उसकी दो बहनें और एक भाई है. सभी पढ़ाई कर रहे हैं. उसके परिवार का खर्च वात्सल्य योजना के तीन हजार रुपये और पिता की कंपनी की ओर से दिए जाने वाले 10 हजार रुपये से चलता है.
गिरफ्तार युवती तीन बहनों में दूसरे नंबर की है. उसका एक छोटा भाई भी है. पिता की मौत कोविड से हुई थी. सभी मूलरूप से बुलंदशहर की निवासी हैं और 18 साल से उसका परिवार रुद्रपुर में रह रहा है. गिरफ्तार युवती की बड़ी बहन ने स्वीकार किया कि वो बहुत ज्यादा मोबाइल में इंगेज रहती थी और टोकने नाराज हो जाती थी. पुलिस ने युवती के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.
परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर:पुलिस के मुताबिक युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. उनके घर का खर्च भी वात्सल्य योजना से चलता है. वहीं इसमें मुंबई पुलिस ने आईपीसी 153ए, 153बी, 295ए, 509, 500, 354डी, और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है. यह सब गंभीर धाराएं हैं.