देहरादून: मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उत्तराखंड से गोवा के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक टाइगर मुस्तफा के एक साथी भूपेंद्र नेगी को गिरफ्तार किया है. भूपेंद्र नेगी टाइगर मुस्तफा का ड्रग के धंधे में पार्टनर है.
ड्रग तस्कर टाइगर मुस्तफा का साथी भूपेंद्र नेगी उत्तराखंड से गिरफ्तार - मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
गोवा NCB और मुम्बई NCB की संयुक्त टीम ने हाल ही में टाइगर मुस्तफा को गोवा से गिरफ्तार किया था, जो वहां एक होटल में छुपा हुआ था. वहीं अब मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उसके साथी भूपेंद्र नेगी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है.
भूपेंद्र नेगी
बता दें कि गोवा NCB और मुम्बई NCB की संयुक्त टीम ने हाल ही में टाइगर मुस्तफा को गोवा से गिरफ्तार किया था. मुस्तफा गोवा के एक होटल में छुपा हुआ था.