विकासनगर: धामी सरकार का एक साल पूरा होने पर विकासनगर ब्लॉक परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. ब्लॉक सभागार में लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल का स्थानीय विधायक ने जायजा भी लिया. इसके साथ ही उन्होंने विभागों से भी उनकी प्रगति की रिपोर्ट को जाना. इस दौरान राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि-सिंचाई विभाग द्वारा लगे स्टॉल पर लोगों ने योजनाओं की जानकारी भी ली.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई दिव्यांगों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया और उन्हें दिव्यांग सर्टिफिकेट भी जारी किए हैं. वहीं, इस शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे.
ये भी पढ़ें: टिहरी जिले के टोला गांव में पहली बार पहुंचेगी सड़क, खुशी में ग्रामीण ने विधायक संग लगाए ठुमके