उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियमों को ठेंगा दिखाकर बहुमंजिला इमारत का किया जा रहा निर्माण, MDDA के अधिकारी मौन

ऋषिकेश में बिल्डर लगातार नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से कर रहे हैं. मामले पर एमडीडीए के अधिकारी बेखबर नजर आ रहे हैं.

multi storey building
बहुमंजिला इमारत

By

Published : Dec 28, 2019, 9:13 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थनगरी के आम बाग वीआईपी कॉलोनी और निर्मल ब्लॉक में लगातार 6 से 7 मंजिला इमारत का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. मामले में शिकायत करने के वाबजूद इन बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, मामले पर संबंधित अधिकारी सर्वे करने की बात कह रहे हैं.

ऋषिकेश में बिल्डर लगातार नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से कर रहे हैं. इन दिनों विस्थापित कॉलोनी आम बाग वीआईपी कॉलोनी और निर्मल ब्लॉक ए, बी, सी में 20 से ज्यादा ऐसी बहुमंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं, जो 6 से 7 मंजिला हैं, लेकिन एमडीडीए के अधिकारी मामले पर बेखबर नजर आ रहे हैं.

बहुमंजिला इमारत का निर्माण.

ये भी पढ़ेंःपरीक्षा का पर्चा लीक होने से भूख हड़ताल पर बैठा छात्र, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

ये सभी इमारतें नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही हैं. इनमें से किसी भी बिल्डिंग का नक्शा तक पास नहीं है. ऐसे में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान क्षति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा नहीं कि इन इमारतों को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत न की गई हो. कई बार शिकायतें दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठा पा रहे हैं.

वहीं, मामले पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा का कहना है कि इन क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है. जिन बिल्डिंगों का नक्शा पास नहीं है और जिन्होंने 5 से ज्यादा मंजिल इमारत का निर्माण किया है. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details