देहरादून:कोरोनाकाल में माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु के कारण अनाथ हो चुके बच्चों के लिए वात्सल्य योजना का शासनादेश जारी हो चुका है. इसके तहत मार्च 2020 के उपरांत कोरोना या अन्य बीमारियों के चलते अपने माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा के साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.
गौरतलब है कि, शासनादेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वात्सल्य योजना 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी. इस अवधि में कोरोना या अन्य बीमारियों से माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु के चलते अनाथ हुए बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा. बता दें कि, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा वात्सल्य योजना प्रदेश के उन बच्चों के लिए आरंभ की गई है जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु कोरोना या अन्य बीमारियों से हो गई है. इस वात्सल्य योजना से अनाथ हुए बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा.