उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसे के शिकार से बचेंगे बेजुबान, मुग्धा ने बनाया रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड - मुग्धा खत्री

देहरादून की मुग्धा खत्री ने रात के समय जानवरों को सड़क हादसे से बचाने लिए रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड बनाया है. अभी तक वो कई आवारा पशुओं को यह पहना चुकी है.

mugdha khatri
मुग्धा खत्री

By

Published : Aug 9, 2020, 5:10 PM IST

देहरादूनःहरिद्वार के बाद देहरादून की सड़कों पर अब बेजुबान जानवर हादसे के शिकार होने से बच सकेंगे. इसके लिए पशु प्रेमी मुग्धा खत्री ने रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड बनाया है. ऐसे में रात के समय कोई वाहन चालक तेज रफ्तार आता है तो उसे दूर से ही जानवर के गले में लगा रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड को चमकता दिखेगा. जिससे दोनों हादसे के शिकार होने से बच सकते हैं.

बता दें कि सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था न होने और तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से हर साल देश में हजारों आवारा मवेशी, कुत्ते, बिल्लियां आदि जानवर दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाते हैं. हादसे में ये जानवर बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं या कई बार उनकी मौत तक हो जाती है. ऐसे में सड़क पर घूमते इन आवारा पशुओं को हादसे का शिकार होने से बचाने के लिए देहरादून की 21 वर्षीय पशु प्रेमी मुग्धा खत्री ने एक शुरुआत की है.

मुग्धा खत्री ने बनाया रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: युवाओं ने बनाई रिफ्लेक्टिव स्ट्रीप, बचेगी बेजुबान जानवरों की जान

पशु प्रेमी मुग्धा बीते लंबे समय से अपने खर्च पर शहर के आवारा पशुओं को चारा और खाना परोसने का काम भी करती आ रही है. वहीं, अब मुग्धा ने इन जानवरों के लिए रेडियम टेप से एक खास तरह का रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड तैयार किया है. जिससे आवारा जानवार काफी हद तक सड़क हादसे का शिकार होने से बच सकेंगे. मुग्धा खत्री बताती हैं कि इन रेडियम टेप से तैयार रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड को बड़ी ही आसानी से घर पर ही 500 से 1000 रुपये खर्च कर तैयार किया जा सकता है. अभी तक वो कई आवारा पशुओं को कॉलर बैंड पहना चुकी है.

पशु प्रेमी मुग्धा खत्री ने बताया कि इन रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड की खासियत है कि ये रेडियम टेप से बने होते हैं. जो रात के अंधेरे में दूर से ही चमकते हैं. ऐसे में यदि कोई वाहन चालक देर रात तेज रफ्तार में आ रहा हो तो उसे अंधेरे में दूर से ही यह रिफ्लेक्टिव कॉलर बैंड चमकते हुए दिख जाएगा. जिससे वो अपने वाहन की रफ्तार कम सकेगा. इस इन रिफ्लेक्टिव कॉलर की वजह से न सिर्फ आवारा पशुओं को सड़क हादसों से बचाया जा सकता है. बल्कि, इसकी वजह से कई लोग भी अनजाने में सड़क हादसों का शिकार होने से बच सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details