मसूरीःउत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन और मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आगामी 5 और 6 नवंबर को प्रथम एमएसए कप ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन (Mussoorie Carrom Competition) किया जा रहा है. प्रतियोगिता ओपन एकल, डबल ओपन और वेटरन वर्ग में आयोजित होगी. प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क ₹100 प्रति प्रतिभागी प्रति वर्ग होगा. उत्तराखंड स्टेट कैरम प्रतियोगिता में वेटरन वर्ग में 50 साल से ऊपर और सीनियर सिटीजन वर्ग में 60 साल से अधिक उम्र के लोग हिस्सा ले सकेंगे.
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस रावत और महासचिव सौरव सोनकर ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कराते आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन (Uttarakhand State Carrom Association) और मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से एमएसए कप ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन (MSA Cup Open Carrom Competition) किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता आगामी 5 और 6 नवंबर को होगी. इसके अलावा क्रॉस कंट्री दौड़ (Mussoorie Cross Country Race) का भी आयोजन कराया जाएगा. जिसके लिए क्लब की ओर से तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जारी, भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर प्रयासरत मंत्री