उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MPG की छात्राओं ने की परिसर से पुलिस बल हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

एमपीजी कॉलेज परिसर में पांच माह से रह रहे पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग को लेकर छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है. कोतवाल ने पुलिस बल को कॉलेज परिसर से जल्द हटवाने का आश्वासन दिया है.

By

Published : Mar 3, 2021, 1:54 PM IST

mpg-students
प्राचार्य को दिया ज्ञापन

मसूरी:पांच माह से एमपीजी कॉलेज परिसर में रह रहे पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग को लेकर छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है. अब कोतवाल ने पुलिस बल को कॉलेज परिसर से जल्द हटवाने का आश्वासन दिया है.

छात्राओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में पिछले 5 माह से पुलिस बल रह रहे हैं. वहीं, 28 फरवरी तक कॉलेज बंद था लेकिन एक मार्च से कॉलेज खुल गया है. ऐसे में पुलिस कर्मियों का कॉलेज में रहना उचित नहीं है. छात्राओं ने कहा कि इस कारण छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:MCD उपचुनाव : पांच में से चार सीटों पर आप जीती, कांग्रेस के हिस्से में एक सीट, भाजपा की बड़ी हार

छात्राओं ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा पुलिस बल को जल्द से जल्द कॉलेज परीसर से हटाया जाए. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार बताया कि मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल से पुलिस बल को लेकर वार्ता हुई है. उन्होंने पुलिस बल को हटाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details