मसूरी:पांच माह से एमपीजी कॉलेज परिसर में रह रहे पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग को लेकर छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है. अब कोतवाल ने पुलिस बल को कॉलेज परिसर से जल्द हटवाने का आश्वासन दिया है.
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में पिछले 5 माह से पुलिस बल रह रहे हैं. वहीं, 28 फरवरी तक कॉलेज बंद था लेकिन एक मार्च से कॉलेज खुल गया है. ऐसे में पुलिस कर्मियों का कॉलेज में रहना उचित नहीं है. छात्राओं ने कहा कि इस कारण छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.