उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली-कोटद्वार के बीच चली नई ट्रेन से हाथी की मौत, तीरथ का वीडियो वायरल, सूतक काल में रेल का संचालन बताया था अशुभ - दिल्ली से कोटद्वार ट्रेन

चंद्रग्रहण के सूतक काल के बीच दिल्ली से कोटद्वार के लिए नई ट्रेन की शुरुआत हुई. लेकिन नदीबाबाद वन विभाग रेंज में ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत हो गई. घटना के बाद सांसद तीरथ सिंह रावत का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद तीरथ बता रहे हैं कि सूतक काल में कोई शुभ कार्य नहीं होता है.

Delhi to Kotdwar Train
दिल्ली से कोटद्वार ट्रेन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 6:56 PM IST

सांसद तीरथ सिंह रावत का वीडियो वायरल.

देहरादूनःदिल्ली के आनंद विहार से कोटद्वार के लिए एक नई ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे दिल्ली से केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. वहीं, सीएम धामी ने देहरादून से कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया. जबकि पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कोटद्वार नगर निगम से ट्रेन के शुभांरभ में वर्चअली शामिल होकर हरी झंड़ी दिखाई. लेकिन कार्यक्रम के बाद सांसद तीर्थ सिंह रावत नाराज नजर आए. उनकी नाराजगी का एक वीडियो अब वायरल भी हो रहा है.

हाथी की ट्रेन से टक्कर: सांसद तीरथ सिंह रावत ने सूतक काल में ट्रेन के संचानल पर सवाल खड़े किए. उस बीच अगले ही दिन एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि आनंद विहार से कोटद्वार पहुंचने के बाद जब ट्रेन 29 अक्टूबर की सुबह आनंद विहार के लिए रवाना हुई तो नजीबाबाद की पास अचानक सुबह लगभग 3:30 बजे एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं, हाथी की मौत से बिजली का खंभा और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. यह घटना नजीबाबाद वन विभाग के कौड़िया रेंज में हुई थी. इस घटना के बाद तीरथ सिंह रावत का सूतक काल वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल को दिवाली का गिफ्ट! कोटद्वार से दिल्ली के बीच नई ट्रेन का संचालन शुरू, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

हाथी की ट्रेन से टक्कर: सांसद तीरथ सिंह रावत ने सूतक काल में ट्रेन के संचानल पर सवाल खड़े किए. उस बीच अगले ही दिन एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है. कि आनंद विहार से कोटद्वार पहुंचने के बाद जब ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई तो नजीबाबाद की पास अचानक सुबह लगभग 3:30 बजे एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं, हाथी की मौत से बिजली का खंभा और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. यह घटना नजीबाबाद वन विभाग के कौड़िया रेंज में हुई थी. इस घटना के बाद तीरथ सिंह रावत का सूतक काल वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सूतक काल में नहीं होता कोई शुभ कार्य:ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रा पूरी कहते हैं कि सूतक और ग्रहण काल में किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता. अगर किसी ट्रेन की शुरुआत सूतक काल में हुई है तो यह सही नहीं है. हमारे भारतीय संस्कृति में अगर घर में एक साइकिल भी आती है तो हम ग्रह नक्षत्र और दिन देखकर ही उसको खरीदते हैं या घर लेकर आते हैं. इसीलिए सरकारी कार्यक्रमों में भी इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

Last Updated : Oct 30, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details